इंदौरब्रेकिंग न्यूज़
बेटी को फांसी लगाता देख परिवार वालों ने जिंदा बचाया

इंदौर 24मई (इ खबरटुडे)।परिवार की एक बच्ची पिछले 15 दिनों से डिप्रेशन में चली गई थी। उसका नाम पाटनीपुरा में रहने वाली 18 वर्षीय श्वेता पिता सुरेश है।
बचाकर एमवायएच ले आए
वह एक साल पहले बारहवीं पास कर चुकी थी, लेकिन उसे किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन नही मिला तो उसने ड्राप कर लिया था। हाल ही में 15 दिन से वह परिवार में किसी से भी बात तक नहीं कर रही थी। अचानक मंगलवार सुबह उसने फांसी लगा ली, गनीमत रही कि परिवार वालों ने देख लिया और बचाकर एमवायएच ले आए।