January 23, 2025

बारात में शामिल होने जा रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त,पांच घायल

accidenat
उज्जैन,20 अप्रैल(इ खबरटुडे)।उज्जैन से बारात में शामिल होने फुटेरा गांव जा रहे युवकों की कार का स्टेयरिंग फेल होने से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे पांच लोग घायल हो गए। पांचों युवक बारात में शामिल होने फुटेरा गांव जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार उज्जैन के संतोष, आकाश, सुजीत सहित पांच लोग बारात में शामिल होने बटियागढ़ थाना के फुटेरा गांव जा रहे थे। इसी दौरान कोपरा पुल के समीप उनकी कार का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। इस दौरान कार में सवार पांचों लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

You may have missed