mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

बाइक की भिड़ंत, रतलाम में उपचार के दौरान एक की मौत,3 घायल

रतलाम,03अक्टूबर(इ खबर टुडे)।गुरूवार सुबह बडावदा थाना क्षेत्र में दो बाईक की भींड़त हो गई । हादसे में घायल एक व्यक्ति की रतलाम में उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं तीन अन्य को अलग-अलग स्थानों पर भर्ती कराया गया है।

अस्पताल सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बडावदा थाना क्षेत्र के बाबा फरीद दरगाह के समीप दो बाईक आपस में भीड गई । हादसे में एक बाईक पर सवार बडनगर निवासी संजय पिता शंकर तथा सुनील नामक युवक घायल हो गए। दूसरी बाईक पर सवार खाचरोद निवासी दो अन्य युवक भी घायल हुए है।

घायल संजय और सुनील को रतलाम रैफर किया गया। जहां पर संजय की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं सुनील को इंदोर रैफर कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक दूसरी बाईक पर सवार दो युवको को जावरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button