mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

बंगाल में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष की कार पर हमला लोकतंत्र की हत्‍या का प्रयास : CM शि‍वराज

भोपाल,10 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शि‍वराज स‍िंंह चौहान ने बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा की कार पर हमले को लोकतंत्र की हत्‍या का प्रयास बताया है।

अपनी प्रतिक्रिया में श‍िवराज ने कहा क‍ि यह कायराना हमला है। ममता दीदी ने बंगाल में जेपी नड्डाजी की कार पर हमला करवाया । पत्‍थर फ‍िंंकवाए । पत्‍थर नड्डाजी पर नहीं लोकतंत्र पर फेंका गया। यह लोकतंत्र की हत्‍या का प्रयास है ज‍िसे बंगाल की जनता सहन नहीं करेगी।

उन्‍होंने कहा क‍ि नड्डाजी की गाड़ी पर फेंका गया पत्‍थर बंगाल में टीएमसी के कफन में अंतिम कील साबित होगा। न बंगाल न देश यह हमला बर्दाश्‍त करेगा। डरी हुई ममता बनर्जी पराजय के भय से आज भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष की गाड़ी पर पत्‍थर फ‍िंंकवा रही है। श‍िवराज ने कहा क‍ि इससे भारतीय जनता पार्टी डरने वाली नहीं है। स‍िंंहासन खाली करो क‍ि भाजपा आती है। इस हमले का जवाब बंगाल की जनता भाजपा को वोट देकर देगी। भगवान की कृपा से नड्डाजी के नेतृत्‍व में भारतीय जनता पार्टी लगातार आगे बढ़ेगी।

Back to top button