January 22, 2025

फैक्ट्री के ड्रेनेज टैंक में जहरीली गैस का रिसाव, 9 मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र\लातूर,31 जनवरी(इ खबर टुडे)।महाराष्ट्र के लातूर में एक ऑयल मिल में केमिकल की टंकी की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. वहां टंकी की सफाई करने उसमें उतरे कुल 9 मजदूरों की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि पहले 4 मजदूर टंकी साफ करने के लिए उसमें घुसे थे. चारों की दम घुटने से जान चली गई.

टंकी को तोड़ कर सभी शवों को निकाला गया

इसकी खबर लगते ही उन्हें देखने के लिए एक-एक करके 5 और मजदूर टंकी में उतरे. उनका भी दम घुट गया.सोमवार देर शाम हुई इस घटना के बाद अफरातफरी फैल गई. तुरंत जेसीबी मशीन को बुलाया गया और केमिकल की टंकी को तोड़ कर सभी शवों को निकाला गया. घटना के बाद से नाराज परिजनों ने मिल मालिक और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. महाराष्ट्र सरकार ने भी दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

You may have missed