mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

प्रशासनिक अधिकारीयो के द्वारा हिन्दु समाज के युवाओ पर धारा ११० की झूठी कार्यवाही

विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल में आक्रोश

रतलाम ,28अक्टुम्बर(इ खबरटुडे) रतलाम जिले मे प्रशासनिक अधिकारीयो के द्वारा हिन्दु समाज के युवाओ पर धारा ११० की झूठी कार्यवाही की जा रही हे व प्रशासनिक अधिकारीयो के द्वारा हिन्दु युवाओ को कही भी रोड पकड कर गाली गलोच व मारपिट आम बात हो गई जेसे वो कोई आंतकवादी हो इससे डर पेदा किया जा रहा हे इससे समस्त हिन्दू समाज में आक्रोश और भय व्याप्त हो रहा हे।
प्रशासनिक अधिकारीओ के द्वारा द्वेष पूर्वक भेदभाव से झूठी कार्रवाही की विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल घोर निंदा करता हे , और इसी विषय को लेकर २९ सितम्बर को ११ बजे सभी प्रखण्ड केन्द्रो पर व ४ बजे जिला केन्द्र पर प्रशासन के खिलाफ ज्ञापन दिया जायेगा । विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल जिला रतलाम समस्त हिन्दुओ को आव्हान करता हे की अपनी हिन्दू एकता का परिचय दे एवं प्रशासन के ऐसे अधिकारीओ के खिलाफ ज्ञापन देने के लिए एकत्रित हो ।

Back to top button