mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

प्रभारी मंत्री  दीपक जोशी 27 मई को रतलाम में

रतलाम ,26 मई(इ खबरटुडे)। म.प्र.शासन तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास (स्व.प्र.) स्कूल शिक्षा, श्रम विभाग एवं प्रभारी मंत्री दीपक जोशी 27 मई को रतलाम भ्रमण पर रहेगे। श्री जोशी 27 मई को प्रातः 7ः45 बजे देवास से प्रस्थान कर प्रातः 10ः45 बजे ग्राम पंचायत अमरपुरा (बाजना) पहुॅचेगे।

वे अमरपुरा में जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत लाबात का भूमिपूजन एवं आमजनता एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करें। श्री जोशी दोपहर 12 बजे ग्राम अमरपुरा से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे सैलाना पहुॅचकर नगर परिषद सैलाना में लोक कल्याण शिविर में भाग लेगे एवं दोपहर 3 बजे सैलाना नगर के कसारा धर्मशाला, रंगवाड़ी मोहल्ला एवं मोगिया हनुमानजी के बगीचे में प्रबुद्धओं, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं से भेट करें। श्री जोशी सायं 5ः45 बजे देवास के लिये प्रस्थान करेगें।

Back to top button