ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

प्रदेश में वेयर हाउस संचालन के लिये लायसेंस ऑनलाइन

प्रदेश में अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र में गोदाम निर्माण का निर्णय लिया गया है।

भोपाल,27 जुलाई(इ खबरटुडे)। प्रदेश में अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र में गोदाम निर्माण का निर्णय लिया गया है। राज्य के 38 अनुसूचित जनजाति विकासखण्ड में 1800 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण किया जा रहा है। वेयर हाउस संचालन के लिये लायसेंस आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये जाने की सुविधा शुरू की गई है।

अब लायसेंस भी ऑनलाइन ही जारी किये जा रहे हैं। प्राप्त आवेदनों में किसी भी दस्तावेज की कमी होने पर आवेदक को उसकी पूर्ति किये जाने की सूचना भी ऑनलाइन ही दी जा रही है। आवेदक लायसेंस स्वीकृति की स्थिति भी ऑनलाइन देख भी सकेंगे।

प्रदेश में इंदौर, उज्जैन, देवास, भोपाल, विदिशा, सीहोर, हरदा, होशंगाबाद और सतना जिले में 9 स्थान पर 4 लाख 50 हजार मीट्रिक टन क्षमता के स्टील सॉयलो प्रोजेक्ट पीपीपी मॉडल पर स्थापित किये जा रहे हैं। वेयर हाउस के क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने के लिये उन्हें व्यवसाय गारंटी दिये जाने संबंधी प्रावधान भी किये गये हैं।

Related Articles

Back to top button