December 26, 2024

प्रचार के आखरी दिन नेताओं ने झोंकी ताकत

एक एक मिनट का उपयोग किया मतदाताओं को रिझाने के लिए

रतलाम,26 नवंबर (इ खबरटुडे)। नगर सरकार और प्रथम नागरिक को चुनने के अभियान में प्रचार के आखरी दिन तमाम नेताओं ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी। महापौर पद के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनो ही पार्टियों ने महाजनसम्पर्क आयोजित किए। वहीं शहर के प्रत्येक कोने में पार्षद प्रत्याशियों ने ढोल ढमाकों और भीड जुटाकर जनसम्पर्क किया।
नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए जहां  कांग्रेस व भाजपा में सीधा मुकाबला है,वहीं शहर के 49 वार्डों में से 37 वार्डों में बहुकोणीय मुकाबले हो रहे है। नगर के केवल 12 वार्ड ऐसे है,जहां भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। पिछले ग्यारह दिनों से चुनाव के तमाम प्रत्याशी मतदाताओं के घर घर जाकर अपने पक्ष में जनसमर्थन जुटाने में लगे थे। प्रचार के अंतिम दिन लगभग सभी प्रत्याशियों ने भीड जुटाकर अपनी ताकत दिखाने का कार्यक्रम बनाया था।
जनसम्पर्क के अंतिम दिन भाजपा की महापौर प्रत्याशी डॉ सुनीता यार्दे ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ शहर की प्रमुख सड़कों पर रोड शो कर जनसम्पर्क किया। इस जनसम्पर्क में म.प्र.वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी समेत अनेक वरिष्ठ नेता उनके साथ थे। उधर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमेलता दवे ने भी कांग्रेस नेताओं के साथ महाजनसम्पर्क किया।
शहर के कुछ चुनिन्दा वार्डों में महाजनसम्पर्क के अदभुत नजारे देखने को मिले। वार्ड नम्बर तीन में जहां दोनो प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों ने सैकडों लोगों की भीड जुटाकर व्यापक जनसम्पर्क किया वहीं स्वतंत्र रुप से चुनाव लड रहे राजेश पाण्डेय ने मतदाताओं से व्यक्तिगत मुलाकातें कर प्रभावी रुप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के जुलूसों में भाडे पर लाई गई भीड साफ दिखाई दे रही थी। वहीं स्वतंत्र प्रत्याशी के मतदाताओं से सीधे संवाद के कारण यहां अब स्थिति पलटती हुई दिखाई देने लगी है। मतदाताओं का बदला हुआ व्यवहार अब तक ताकतवर समझे जा रहे दोनो प्रत्याशियों को भारी परेशान कर रहा है। मतदाता भी यहां किसी बडे उलटफेर की संभावना को नहीं नकार रहे है। शहर के दूसरे हाइ प्रोफाईल वार्डो में भी प्रत्याशियों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। बहरहाल चुनावी शोर गुल शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा। आने वाले करीब छत्तीस घण्टे की शान्ति चुनावी तूफान के पहले की शान्ति होगी। 28 नवंबर को सुबह से शहर के मतदाता अपने पसन्दीदा प्रत्याशियों के लिए वोटिंग करेंगे और 4 दिसम्बर को यह तय होगा कि किस प्रत्याशी का प्रचार मतदाताओं को रिझाने में कामयाब रहा और किसका प्रचार मतदाताओं को नहीं रिझा पाया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds