January 24, 2025
bus_truck_accident

सीहोर,02 अक्टूबर (ई खबरटूडे)।भोपाल से बुधनी जा रही पुलिस जवानों से भरी बस शाहगंज के पास अचानक पलट गई। हादसे में एक जवान की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।जानकारी के मुताबिक सभी जवान बुधनी में आयोजित सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा की सुरक्षा का जिम्मा संभालने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज थी और इसी दौरान ड्राइवर उस पर से अचानक संतुलन खो बैठा।

You may have missed