January 25, 2025

पुरी दुनिया को कोरोना वायरस के प्रकोप से मुक्ति दिलाने के लिए गढखंखई माता जी को चढाई गई चुनरी

thumbnail (1)

रतलाम,01 अप्रैल(इ खबर टुडे)। पुरी दुनिया को कोरोना वायरस सक्रमण के प्रकोप से मुक्ति दिलाने एवं नगर, प्रदेश और देश मे सुख, शांति, समृद्धि और उन्नति की कामना को लेकर चैत्र नवरात्रि की सप्तमी दिनांक 31 मार्च 2020 को श्री पदमावती माता एवं श्री चामुंडा माता को 11 फिट की चुनरी चढाई गई। तथा अष्टमी दिनांक 01 अप्रैल बुधवार को प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में श्री गढखंखई माता जी को 111 फिट की चुनरी चढाई गई ।

श्री नागल ने बतलाया की समिति द्धारा श्री पदमावती मंदिर राजमहल से श्री गढखंखई माता (39कि.मी) तक 111 फिट लम्बी चुनरी 111 भगवा ध्वजों के साथ पैदल विराट चुनरी यात्रा निकाली जाती है जो पुरी रात पैदल चल कर सुबह ब्रह्म मुहूर्त में श्री गढखंखई माता मंदिर पंहुच कर माता रानी को चुनरी चढाई जाती है, परन्तु इस वर्ष कोरोना वायरस सक्रमण के प्रकोप के चलते माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी एवं शासन प्रशासन के निर्देश पर विराट पैदल चुनरी यात्रा को निरस्त कर प्रतिकात्मक रूप से श्री पदमावती माता जी एवं श्री चामुंडा माता जी को चुनरी चढाई गई तथा श्री गढखंखई माता को चुनरी पंहुचा दी जो आज अष्टमी की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में चढाई गई ।

You may have missed