January 22, 2025

पाक में जितने आतंकी नहीं उससे ज्यादा भारत में गद्दारः मुनि तरुण सागर

ts

सीकर ,30 जून (इ खबरटुडे)। कश्मीर में पत्थरबाजी और अलग-अलग मौकों पर पाकिस्तान के समर्थन में हुई नारेबाजी को लेकर देशभर में प्रतिक्रियाएं आती रहती हैं। ताजा मामले में अपने कड़वे प्रवचनों के लिए पहचाने जाने वाले जैन मुनि तरूण सागर जी का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में जितने आतंकवादी नहीं हैं उससे ज्यादा हमारे देश में गद्दार हैं।
देश का खाता हो और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वो गद्दार है
जैन मुनि ने यह बात पिपराली में स्थित वैदिक आश्रम में पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश में रहता हो, देश का खाता हो और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता हो वो गद्दार नहीं तो और क्या है। आतंकवादी शेर की तरह सामने से वार नहीं करता है, वह तो भेड़िये की तरह पीछे से हमला करता है। उन्होंने देश में गरीबी को लेकर कहा कि लोग कहते हैं भारत देश गरीब है जबकि देश में गरीबी नहीं बल्कि गैर बराबरी है।

You may have missed