देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़
पाकिस्तानी सीमा पर हमला करना चाहती है सेना, पीएम ने बुलाई अहम बैठक

जम्मू-कश्मीर ,19 सितम्बर(इ खबरटुडे)। जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना पाकिस्तान से सटी 778 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर तोप और अन्य साजो-सामान की तैनाती चाहती है।

उरी हमले से भारतीय सुरक्षा बलों में रोष
कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना में रोष व्याप्त है। गौरतलब है कि इस आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए। वहीं अब भारतीय सेना पाकिस्तान से लगती 778 किमी एलओसी पर तोपों की तैनाती की मांग कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सुुरक्षा बलों का एक बडा वर्ग चाहता है सरकार सीमा पार हमलों पर भी विचार करे। सुरक्षा बलों का मानना है कि सरकार को पाकिस्तानी सीमा के भीतर सीमित, लेकिन कडे हमले करने की अनुमति देने पर विचार करना चाहिए।
इस पूरे मामले पर उच्च स्तरीय बैठकों का दौर भी जारी है। करीब 10 बजे से गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी संबंधित शीर्ष अधिकारियों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। वहीं, पीएम मोदी ने कैबिनेट के सहयोगियों से चर्चा के लिए बैठक बुलाई है।