November 15, 2024

निजी चिकित्सालय को करना होगा उपचार- सीएमएचओ

रतलाम 12 नवम्बर(इ खबरटुडे)।प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॅा. पंकज शर्मा ने बताया कि संचालक स्वास्थ्य सेवाये अस्पताल प्रशासन से जारी निर्देशानुसार रतलाम जिले के जिला चिकित्सालय पर निजी चिकित्सालय एवं नर्सिंग होम संचालको की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में इस बात की समझाईश दी गई की मरीजो से 500 रू. व 1000 रू. के नोट आधार पर उपचार देने से मना नहीं किया जावे एवं रोगियो को आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाया जावे। रोगियो को उपचार के अभाव में कठिनाईयो का सामना न करने दिया जावे। नर्सिंगहोम संचालको द्वारा रोगियो का उपचार करने के संबंध में सहमति प्रदान की गई है।
विश्व मधुमेह दिवस 14 नवम्बर को निःशुल्क जाॅच शिविर
गैर संचारी रोग नोडल अधिकारी डॅा. गोपाल यादव ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस 14 नवम्बर के अवसर पर रतलाम जिले में जिला चिकित्सालय परिसर में प्रातः 10 बजे से सभी रोगियो की निःशुल्क मधुमेह की जॅाच की जावेगी। जो भी हितग्राही अपनी मधुमेह की जॅाच कराना चाहे निःशुल्क शिविर में उपस्थित होकर जॅाच करा सकते है।

You may have missed

This will close in 0 seconds