main

धमकाने पर अधीक्षक श्री गेहलोद को शोकाज़ नोटिस

रतलाम 23 सितम्बर(इ खबरटुडे)।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास प्रशांत आर्य ने बालक पोस्ट मेट्रिक छात्रावास रतलाम के अधीक्षक  शांतिलाल गेहलोद कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। श्री गेहलोद के द्वारा जिला आपूर्ति अधिकारी जिला रतलाम के साथ गेहू आवंटित करने के संबंध में अभद्र व्यवहार करने और वरिष्ठ अधिकारी को धमकाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। सहायक आयुक्त ने अधीक्षक श्री गेहलोद द्वारा किये गये कृत्य को म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 में निहित आचरण के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। अधीक्षक को समक्ष में उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। निर्धारित समय में जवाब नहीं देने पर विभाग द्वारा एक तरफा कार्यवाही की जायेगी। जिसके जिम्मेदार अधीक्षक स्वयं रहेगें।

Back to top button