December 24, 2024

त्यौहारों को शांति एवं सौहाद्र्र के साथ मनाना रतलाम की परम्परा

शांति समिति की बैठक संपन्न

रतलाम 12 मार्च (इ खबरटुडे)। आने वाले दिनों में होली एवं रंगपंचमी के त्यौहारों के मद्देनजर कलेक्टर राजीव दुबे की अध्यक्षता में आज यहां शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक डा.जी.के. पाठक भी मौजूद थे । बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि सभी त्यौहारों को शांति एवं सौहाद्र्र के वातावरण में मनाना रतलाम की स्थापित परम्परा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले होली के त्यौहार को भी हंसी-खुशी के माहौल में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में लागू आदर्श आचरण संहिता का पालन अवश्य सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कलेक्टर ने इस बात पर जोर दिया कि सामाजिक एवं धार्मिक मंचों का राजनैतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल से परहेज रखना जरूरी है। इसी प्रकार धारा 144 के तहत जारी की गई निषेधाज्ञा का भी सम्मान किया जाना चाहिए।
बैठक में होली के त्यौहार से जुड़े आयोजनों के सिलसिले में विचार-विमर्श के बाद तय किया गया कि निषेधाज्ञा के तहत लागू कुछ प्रतिबंधात्मक आदेशों के संबंध में क्षेत्र के पुलिस थाने में अनुमति प्राप्त होने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए पुलिस थानों में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट उपलब्ध रहेंगे ताकि अनुमति के लिए लोगों को परेशान न होना पड़े। पुलिस अधीक्षक डा.जी.के. पाठक ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। वाहन चलाने वालों की चैकिंग कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी वाहन चालक शराब पीकर वाहन न चलाए। एसपी ने कोलाहल नियंत्रण आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि इसका पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। आवश्यकतानुसार विधिवत अनुमति लेनी होगी। एसपी ने होलिका उत्सव समिति के सदस्यों से पूर्व में ही आयोजन के स्वरूप के बारे में चर्चा करने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक के दौरान महापौर  शैलेन्द्र डागा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा.प्रशांत चौबे, एसडीएम जावरा हरजिन्दर सिंह,एसडीएम रतलाम  विनय कुमार धोका,एसडीओ  सुनील झा, कमिश्नर नगर निगम सोमनाथ झारिया,सीएसपी  संतोष भदौरिया,एसडीएम सैलाना के.सी.जैन,नगर निरीक्षकगण,रक्षित निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी तथा शांति समिति के सदस्यगण भी मौजूद थे ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds