April 29, 2024

तीसरे चरण के दस संसदीय क्षेत्र में 118 उम्मीदवार

राजनैतिक दलों के 83 उम्मीदवारों के अलावा 35 निर्दलीय भी चुनाव मैदान में
सबसे अधिक 22 इंदौर और सबसे कम 7 उम्मीदवार धार में
सत्रह महिला उम्मीदवार भी लड़ रही हैं चुनाव

भोपाल,21 अप्रैल(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के 10 संसदीय क्षेत्र में 24 अप्रैल को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिये 118 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इंदौर संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 22 तथा सबसे कम 7 उम्मीदवार धार से चुनाव मैदान में उतरे हैं। अन्य संसदीय क्षेत्र विदिशा और उज्जैन में 12-12, देवास में 11, मंदसौर और खण्डवा में 14-14, रतलाम में 10, खरगोन और बैतूल में 8-8 उम्मीदवार शामिल हैं। तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के साथ विदिशा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का उपचुनाव भी होगा। इस उपचुनाव में 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

दस संसदीय क्षेत्र में देवास और उज्जैन अनुसूचित जाति और रतलाम, धार, खरगोन एवं बैतूल अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये आरक्षित संसदीय क्षेत्र हैं। तीसरे चरण के संसदीय क्षेत्रों में वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में भी 118 उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा था। इन संसदीय क्षेत्रों में वर्ष 2014 में भी यह संख्या 118 है।

तीसरे चरण के निर्वाचन में राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त 6 राजनैतिक दलों के 32 उम्मीदवार के अलावा 20 अन्य रजिस्टर्ड राजनैतिक दल के 51 उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अतिरिक्त 35 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमायेंगे। तीसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और इण्डियन नेशनल कांग्रेस के 10-10, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया एवं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्सवादी-लेनिनिस्ट) का एक-एक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है। इंदौर संसदीय क्षेत्र को छोड़कर शेष निर्वाचन क्षेत्र में 16 से कम उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

पंजीबद्ध अन्य राजनैतिक दलों में आम आदमी पार्टी के 10, बहुजन मुक्ति पार्टी के 9, प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी और समता समाधान पार्टी के 4-4, बहुजन संघर्ष दल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 3-3, ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लॉक, जय महा भारत पार्टी, समाजवादी पार्टी और समता पार्टी के 2-2 तथा आदिजन मुक्तिसेना, अखिल भारत हिन्दू महासभा, अखिल भारतीय विकास कांग्रेस पार्टी, भारतीय मायनॉरटीज सुरक्षा महासंघ, जनता दल युनाइटेड, मायनॉरटीज डेमोक्रेटिक पार्टी, राष्ट्रीय अहिंसा मंच, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया, समाजवादी जन परिषद और शिवसेना का एक-एक प्रत्याशी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार है।

तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 35 निर्दलीय उम्मीदवारों में सबसे अधिक 12 इंदौर में और धार ऐसा संसदीय क्षेत्र है, जहाँ एक भी निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है। इसके अलावा देवास और उज्जैन में 3-3, मंदसौर में 6, विदिशा, खरगोन और रतलाम में 2-2, खण्डवा में 4 और बैतूल में एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरा हैं।

महिला उम्मीदवार

दस संसदीय क्षेत्र में 17 महिला उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में उतरी हैं। इनमें सर्वाधिक इंदौर में 5 और मंदसौर संसदीय क्षेत्र से 4 चुनाव लड़ रही हैं। अन्य संसदीय क्षेत्र में धार, रतलाम में 2-2 और उज्जैन, खरगोन, बैतूल से एक-एक महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरी हैं।

जो महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, उनमें विदिशा से श्रीमती सुषमा स्वराज (भाजपा), उज्जैन से सुश्री अनिता हिण्डोलिया (आप), मंदसौर से सुश्री मीनाक्षी नटराजन (इनेकां), सुश्री मीनाक्षी चौहान (निर्दलीय), सुश्री मीनाक्षी पाण्डे (निर्दलीय), श्रीमती बानो बी (बीएमएसएम), रतलाम से कामरेड लता भाबोर (सीपीएम), सुश्री मीना अतुल डेविड (निर्दलीय), धार से सुश्री सावित्री ठाकुर (भाजपा), डॉ. हेमलता जमुनादेवी (आप), इंदौर से श्रीमती सुमित्रा महाजन (भाजपा), डॉ. नेहा शर्मा (सपा), सुश्री ममता भाटी (राष्ट्रीय अहिंसा मंच), सुश्री जमीला बी (निर्दलीय), सुश्री शक्ति सुधा (शर्मा) निर्दलीय, खरगोन से सुश्री ज्योति सुखलाल गोरे (सीपीआई) और बैतूल से सुश्री ज्योति धुर्वे (भाजपा) शामिल हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds