mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

ताल फंटे से वाहन चेकिंग के दौरान पौने चार लाख रूपए की कीमत की अवैध शराब जप्त

रतलाम,20 मार्च(इ खबरटुडे)। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन में ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब बरामद की है । जप्त शराब लगभग पौने चार लाख रूपए है ।पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।जबकि इस मामले में दो गिरफ्तार और आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

मुखबीर सूचना पर जावरा आलोट मार्ग पर ताल फंटे से आगे चैकिंग के दौरान एक महिन्द्रा पिकअप वाहन को चैक किया गया। वाहन मे अवैध शराब की 92 पेटी सुपर मास्टर विस्की अंग्रेजी शराब मिली। इसकी किमती 3,68,000 रूपये है।मौके से आरोपी विरमसिंह पिता गोविन्दसिंह निवासी लसुडिया खेडी को गिरफ्तार किया गया ।

मौके से एक आरोपी कमलसिंह पिता मदनसिंह निवासी बटवार्डिया फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में उसने कमलसिंह के साथ जावरा तरफ से शोएब पिता अशरद निवासी ग्राम बोरदा थाना औक्षेत्र जावरा से शराब लाना बताया। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम भेजी गई है।

Related Articles

Back to top button