mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

डा कुलदीप निगम को पितृशोक,अन्तिम यात्रा आनन्द कॉलोनी से निकलेगी

रतलाम 19 जनवरी(इ खबरटुडे)।अत्यत दुख के साथ सुचित करने में आता हैं कि डां रत्नदीप निगम (विभाग प्रचार प्रमुख ) व डा कुलदीप जी निगम के पिता जी गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य वैद्य डा.विनोद कुमार जी निगम का दिल का दोरा पड़ने से निधन हो गया है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनकी अन्तिम यात्रा दिनाक 20/01/17 को प्रात: 10:30 उनके निवास से C-7आनन्द कॉलोनी से निकलेगी।

Back to top button