mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

ट्रक और एम्बुलेंस की भिड़ंत, एंबुलेंस में सवार पांच घायल

रतलाम,06 नवम्बर(इ खबरटुडे)। औद्योगिक क्षेत्र थानांतर्गत सेजावता के समीप मंगलवार को एबुंलेंस उसके आगे जा रही ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में एबुंलेंस में सवार चालक व सहायक के साथ उसमें मौजूद मरीज व दो परिजन घायल हो गए है। सभी को उपचार के लिए इप्का की एबुंलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया। यहां से दो को गंभीर चोट आने पर निजी अस्पताल ले जाया गया है।

हादसे में 108 के चालक पिपलौदा निवासी प्रहलाद चौहान, विजय सिंह और रतनलाल पिता भूरालाल धनगर निवासी गोटड़ा,रतन पिता नाथू निवासी अमरखेड़ा व इसी गांव के कैलाश पिता भग्गा गायरी घायल हुए है। कैलाश को जावरा से खून बदलने के लिए रतलाम जिला अस्पताल रेफर किया गया था। इस बीच एबुंलेंस सेजावता फंटे पर आगे जा रहे ट्रक के अचानक से ब्रेक लगाने पर पीछे से उसमें जा घुसी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

Related Articles

Back to top button