mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

जिला अभिभाषक संघ में टेबल टेनिस का शुभारंभ

रतलाम 4 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। जिला अभिभाषक संघ में आज टेबल टेनिस खेल का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में टेबल टेनिस खेलने वाले अभिभाषक गण उपस्थित थे। अभिभाषक संघ में टेबल टेनिस का खेल लंबे समय से बंद था । जिसे आज पुनः प्रारंभ किया गया ।

जिला अभिभाषक संघ के कक्ष में अभिभाषको ने टेबल टेनिस की नई टेबल लगाकर खेल का शुभारंभ किया। इस मौके पर अनेक अभिभाषकों ने टेबल टेनिस के खेल में अपने हाथ आजमाएं ।अभिभाषक संघ में टेबल टेनिस खेलने वाले वकीलों की बड़ी संख्या है। टेबल टेनिस खेलने वाले अभिभाषको ने टेबल टेनिस संघ गठित करने पर भी विचार किया। टेबल टेनिस के शुभारंभ अवसर पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष दशरथ पाटीदार, शकील खान, मनीष नाडकर, शैलेंद्र लश्करी,संतोष त्रिपाठी कैलाश व्यास, संजय कोचट्टा,मनीष शर्मा,राजेश गिरी,इत्यादि खिलाड़ी वकील उपस्थित थे। एडवोकेट शकील खान ने बताया कि शीघ्र ही टेबल टेनिस संघ का गठन का टेबल टेनिस गतिविधियों को गति दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button