November 23, 2024

जावरा जनपद का एडीओ रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

मध्यान्ह भोजन का आरओ जारी करने के लिए मांगी थी रिश्वत
रतलाम,23 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले की जावरा जनपद के एडीओ कैलाश कुमावत को लोकायुक्त पुलिस के दल ने पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कुमावत ने मध्यान्ह भोजन का आरओ जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी।
अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जावरा जनपद के ग्राम मोरिया में मध्यान्ह भोजन का ठेका भोलेनाथ स्व सहायता समिति के पास है। इस समूह की अध्यक्ष मनीषा शर्मा है। मनीषा शर्मा का देवर सत्यनारायण शर्मा समूह का कामकाज सम्हालता है। मध्यान्ह भोजन के लिए आरओ प्राप्त करने के लिए पिछले दिनों सत्यनारायण शर्मा ने जब एडीओ कैलाश कुमावत से सम्पर्क किया,तो कैलाश कुमावत ने सत्यनारायण से रिश्वत की मांग की।
सत्यनारायण ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी अरुण मिश्रा से की। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्ट अधिकारी को घेरने की योजना बनाई और योजना के मुताबिक आज दोपहर सत्यनारायण शर्मा कैलाश को रिश्वत देने पंहुचा। सत्यनारायण शर्मा ने कैलाश को पांच सौ रुपए की रिश्वत दी और लोकायुक्त पुलिस के दल ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त डीएसपी एमए सक्तावत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के बाद भ्रष्ट अधिकारी कैलाश कुमावत को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

You may have missed