November 24, 2024

जनता के प्यार और नेतृत्व के विश्वास का फल-मुख्यमंत्री श्री चौहान

श्री चौहान को मुख्यमंत्रित्व काल के 11 वर्ष पूरे होने पर मिली बधाइयाँ

भोपाल 29 नवम्बर (इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्रित्व काल के 11 वर्ष आज पूरे हुए। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर श्री चौहान को बधाई दी।समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री निवास पहुँचे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने 7.5 करोड़ जनता को परिवार मानकर काम किया है। यह सौभाग्य जनता के प्यार, आशीर्वाद और राष्ट्रीय नेतृत्व के विश्वास का फल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी जिंदगी जनता की सेवा के लिये है। वे इसी भावना से आगे काम करते रहेंगे। उन्होंने आगामी प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए कहा कि ‘नमामि देवी नर्मदा” सेवा यात्रा, उच्च शिक्षा के लिये मेधावी छात्रों को फीस और हर परिवार को अपना घर उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर जल संसाधन, जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, उपाध्यक्ष विजेश लूणावत, महापौर आलोक शर्मा, विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह, रामेश्वर शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान, खनिज विकास निगम अध्यक्ष शिव चौबे, मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े, नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष डॉ. हितेष वाजपेयी, एग्रो इंडस्ट्रीज डेव्हलेपमेन्ट कॉरपोरेशन अध्यक्ष रामकिशन सिंह चौहान, व्यापार संवर्धन सलाहकार मंडल अध्यक्ष मदन मोहन गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष पाल महासभा शैतान सिंह पाल

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राहुल कोठारी, मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, पूर्व महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, अपर मुख्य सचिव गृह के.के. सिंह, महानिदेशक पुलिस ऋषि कुमार शुक्ला, पूर्व मुख्य सचिव अंटोनी डि सा, संभागायुक्त भोपाल अजातशत्रु, अपर महानिदेशक पुलिस राजीव टंडन, महानिरीक्षक पुलिस भोपाल योगेश चौधरी, कलेक्टर भोपाल निशांत वरवड़े, मुख्यमंत्री सचिवालय एवं निवास कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

You may have missed