छ:सदस्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश
4 मन्दिरों व तीन मकानों की चोरी का खुलासा,7 लाख से अधिक का माल बरामद
रतलाम,2 जुलाई(इ खबरटुडे)। पुलिस ने एख बडी सफलता अर्जित करते हुए एक चोर गिरोह के छ: सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 7 लाख रु.से अधिक का माल बरामद किया गया है। इन आरोपियों से 4 मन्दिरों और 3 मकानों में हुई चोरी का खुलासा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक डॉ.जीके पाठक ने कंट्रोल रुम पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में पुलिस को मिली सफलता की जानकारी दी। डॉ.पाठक ने बताया कि शहर में बढती जा रही चोरी की वारदतों के चलते पुलिस लम्बे समय से चोरों को दबोचने की फिराक में थी। इसके लिए अति.पुलिस अधीक्षक प्रशान्त चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह भदौरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम ने मुखबिरों का जाल फैलाकर चोर गिरोह के बारे में सूचनाएं संकलित की और आखिरकार इन्हे धर दबोचा।
पुलिस ने नौ सदस्यीय चोर गिरोह के छ: सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में जीतेन्द्र उर्फ जीतू पिता दारासिंह मोंगिया 20 नि.छत्रीपुल रतलाम,कालू पिता हेरजी भील 19 नि.ग्राम राजपुरा,दिनेश पिता छगन भील नि.रामनगर रतलाम,पूनम पिता मेघजी कटारा 20 नि.ग्राम बासिन्द्रा,धरम उर्फ धरमू पिता कन्हैया 21 नि.बाजना बसस्टैण्ड रतलाम और श्रीमती राजूबाई पति दारासिंह मोंगिया 45 नि. छत्रीपुल शामिल है। जबकि गिरोह के तीन सदस्य राजा उर्फ चाचू पिता वक्का भील 20 नि.छत्रीपुल रतलाम,राजू पिता शम्भूभील 20 नि.बजरंग नगर रतलाम और शंकर पिता बाबू भील 21 नि.ग्राम सरवन अभी फरार है।
एसपी डॉ पाठक ने बताया कि इन आरोपियों के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चुराया गया करीब सात लाख रु.से अधिक का माल बरामद हुआ है। इन चोरों से पूछताछ के आधार पर शहर के शाीनगर स्थित साई मन्दिर,राजस्व कालोनी स्थित हनुमान मन्दिर,हरदेव लाला की पीपली स्थित भेरु मन्दिर औव तेजा नगर स्थित महावीर जैन मन्दिर में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ। पुलिस ने साई मन्दिर से चुराई गई दो किलो वजनी चांदी की चरण पादुका के साथ साथ मन्दिरों से चुराए गए छत्र व अन्य आभूषण,नगदी,चिल्लर इत्यादि बरामद किए है। इसी तरह इन चोरों से पूछताछ के आधार पर तीन सूने मकानों में हुई वारदातों का भी खुलासा हुआ है। इनेमं बोहरा बाखल निवासी सीरीन बाई पति कादर अली बोहरा के मकान,राजेन्द्र जैन की चमारिया नाका स्थित कृषि बीज दुकान और चौमुखीपुल निवासी प्रताप पिता राजमल चौरडिया के मकान में की गई चोरी का भी खुलासा हो गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ.पाठक ने बताया कि उक्त चोर गिरोह के सदस्यों की मुलाकात जेल में हुई। इसके बाद इन्होने वारदातों को अंजाम देना शुरु किया। गिरोह के सदस्य पहले तो शहर के सूने मकानों की निगाहबीनी करते थे और उसके पश्चात देर रात को चोरी छुपे वहां पंहुचकर वारदात को अंजाम देते थे। गिरोह के शेष तीन सदस्यों की तलाश जारी है और उन्हे जल्दी ही पकड लिया जाएगा। गिरोह के सदस्यों से कडी पूछताछ की जा रही है पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ से कई अन्य वारदातों का भी खुलासा होगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्य आदतन अपराधी है और इनके विरुध्द कई अपराध दर्ज है।