mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

छत्री पुल नाले में युवक की लाश मिलने से सनसनी

हत्या या दुर्घटना अभी स्पष्ट नहीं,जाँच शुरू

रतलाम,14 सितंबर (इ खबरटुडे)। शहर के छत्री पुल नाले में आज सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। युवक की मृत्यु हत्या की वजह से हुई है या दुर्घटना की वजह से,यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस  ने  मामले की जाँच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक छत्री पुल के नाले में आज सुबह एक युवक की लाश देखी गई। इलाके के लोगो ने पुलिस को इसकी सुचना दी ।  सुचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पंहुचा। मृतक की शिनाख्त नजदीक ही अजंता टाकीज क्षेत्र के निवासी धनसिंह उर्फ़ बबलू पिता किशन बहादुर नेपाली 42 के रूप में हुई।  मृतक धनसिंह कृषि उपज मंडी में हम्माली का काम करता था। मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए है। ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक के सिर में लगी चोट गिरने की वजह से आई है या किसी हमले की वजह से आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारम्भिक जाँच के मुताबिक मृतक धनसिंह बीती शाम अपने किसी मित्र के घर ईद का बकरा खाने के लिए निकला था और इसके बाद घर नहीं लौटा। सुबह उसकी लाश बरामद हुई।  स्टेशन रोड पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।

Back to top button