चैन खींच कर ट्रेन को रोका और दिखाई झण्डी
रतलाम,१३ मार्च(इ खबरटुडे)। वैसे तो बिना किसी ठोस वजह के ट्रेन की चैन खींचना अपराध है लेकिन जब यही अपराध कोई विशीष्ट व्यक्ति करें तो अधिकारियों को कार्रवाई करने की कोई इच्छा नहीं होती। ऐसा ही वाकया आज रतलाम रेलवे स्टेशन पर पेश आया जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने यात्री गाडी की चैन खींचकर रोक दिया। इस मामले में अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई किए जाने की कोई सूचना नहीं है।पश्चिम रेलवे ने नगदा जयपुर ट्रेन को रतलाम तक बढाने का निर्णय लिया है और आज पहली बार यह गाडी रतलाम तक पंहुची थी। इस ट्रेन के शुभारंभ के लिए रेलवे द्वारा किसी प्रकार का कोई औपचारिक कार्यक्रम तय नहीं किया गया था। लेकिन कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया इस अवसर को गंवाना नहीं चाहते थे। रेलवे के निमंत्रण के बगैर वे ट्रेन का शुभारंभ करने रेलवे स्टेशन पंहुच गए। ट्रेन ठीक समय पर अर्थात १.३० बजे रतलाम स्टेशन पर पंहुच गई थी। लेकिन ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के इच्छुक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुछ देरी से वहां पंहुचे। श्री भूरिया जब स्टेशन पंहुचे तब तक गाडी प्लेटफार्म से रवाना हो चुकी थी। अपने नेता के साथ आए एक कार्यकर्ता को यह बात नागवार गुजरी। कार्यकर्ता ने चलती ट्रेन में चढकर चैन खींचकर ट्रेन को रोका और फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने ट्रेन के इंजिन में चढकर ट्रेन को हरी झण्डी दिखाई। श्री भूरिया द्वारा झण्डी दिखाए जाने के बाद ही ट्रेन रतलाम से रवाना हो पाई। हांलाकि इस मशक्कत में ट्रेन लेट हो गई। यात्री गाडी की चैन खींचना और इंजिन में प्रवेश करना दोनो ही दण्डनीय अपराध है। लेकिन फिलहाल रेलवे अधिकारी दोनो बातों पर चुप्पी साधे हुए है।