उज्जैन

चेक पोस्ट में आग से 200 कारतूस हुए फायर

उज्जैन,25मार्च(इ खबरटुडे)।सिंहस्थ के लिए बनाई गई उन्हेल चेक पोस्ट में आग लगने से 26 बटालियन गुना का कैंप जलकर खाक हो गया। इस दौरान कैंप में रखे हथियारों और कारतूसों में भी आग लग गई। आग से करीब 200 कारतूस चले। घटना के बाद हाईवे रोड और पास के रहवासियों में दहशत फैल गई।

कारतूसों की चलते की आवाज दूर तक सुनाई दे रही थी। एक मशीनगन और तीन राइफल आग में जल गईं। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, कैंप के अंदर अचानक आग कैसे लग गई इसका खुलासा नहीं हुआ है।

Back to top button