mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

चेकिंग के दौरान पिपलोदा थाना क्षेत्र में 59 पेटी अवैध शराब जप्त ,दो आरोपियों गिरफ्तार,एक फ़रार

रतलाम,20 मार्च(इ खबरटुडे)।आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला रतलाम के सीमा से लगे अन्तर्राजीय नाको तथा थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इंद्रजीत सिंह बातलवार के निर्देश में एसडीओपी डीआर माले के नेतृत्व में प्रतिदिन थाना क्षेत्र में आकस्मिक में चेकिंग की जा रही है।

इस दौरान मुखबिर की सूचना पर आज 20 मार्च बुधवार को सुबह ग्राम हतनारा में मोहनलाल पाटीदार के पशु बांधने वाले बाड़े में चेकिंग करने पर बाड़े में मसूर के भूसे की बड़ी पोटली के नीचे छुपा कर रखी गई 20 पेटी देशी मसाला शराब एवं 39 पेटी प्लेन देसी शराब जप्त करते हुए आरोपी मोहनलाल पिता रामचन्द्र पाटीदार 52 वर्षीय निवासी हतनारा ,मिट्ठूसिंह पिता नटवर सिंह 58 वर्षीय नि हतनारा को पकड़ा गया।

उक्त संबंध में थाना पिपलोदा में अपराधी क्रम 58/19 धारा 342 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। प्रकरण में मौके पर से एक आरोपी गजेंद्र सिंह निवासी हतनारा फरार हो गया ,दोनों आरोपी द्वारा मिलकर अवैध शराब का काम किया जाता है फरार आरोपी द्वारा इन आरोपियों को शराब दी जाती है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button