January 23, 2025

घर से लापता मासूम बच्ची का शव मिला, मुंह में ठूंसी हुई थी लकड़ी

sendhwa_minor_girl_murder_02_10_2019

सेंधवा,02 अक्टूबर(इ खबर टुडे)।मंगलवार शाम से लापता चार साल की मासूम बच्ची का शव आज सुबह उसके घर के पीछे एक खेत में मिला है। मासूम के मुंह में लकड़ी ठूंसी हुई है। घटना सेंधवा के मालवन गांव की है। जानकारी मिलते ही वरला पुलिस मौके के साथ ही डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है।मासूम का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है। इस बीच एसडीओपी टीएस बघेल ने भी हत्या की पुष्टि कर दी है। बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

ये है पूरा मामला
बता दें कि मंगलवार शाम को मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेलने गई थी। जब देर शाम तक बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। पहले तो उन्होंने सोचा कि वो खेलते-खेलते बाजार की तरफ चली गई होगी। लेकिन जब सात बजे तक वो घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया। कई घंटे बीत जाने के बाद भी वो नहीं मिली। आज सुबह जब कुछ ग्रामीण खेत की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने एक बच्ची का शव वहां देखा। इसके बाद इलाके में हंगामा मच गया। आनन-फानन में मासूम के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान की।

इसके बाद ग्रामीणों ने ही पुलिस को शव मिलने की सूचना दी। बच्ची के चेहरे पर कई जगह चोट के निशान नजर आ रहे हैं। वहीं उसके मुंह में लकड़ी भी ठूंसी हुई मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरला पुलिस मौके पर पहुंच और जांच शुरू की। फिलहाल डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंच रहा है। इस घटना के बाद से ही मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बीच पुलिस ने मासूम का शव अपने कब्जे में लेकर उसे अस्पताल भिजवा दिया है। ये गांव सेंधवा मुख्यालय से 23 किलोमीटर दूर है।

You may have missed