January 23, 2025

खत्म हो गया मसूद अजहर का आतंकी कुनबा, दो भाइयों और साले समेत 5 बेहद खास दहशतगर्द ढेर

muslim

नई दिल्ली,26 फरवरी(इ खबरटुडे)।भारत द्वारा पाकिस्तान की सरहद में घुसकर किए गए एयर स्ट्राइक में 325 आतंकी मारे गए हैं। भारत के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ठिकाने को ध्वस्त कर दिया गया।

यह हमला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मौलाना मसूद अजहर के लिए सबसे बड़ा झटका साबित हुआ है। हमले में मसूद अजहर के दो भाई, साला और दो कमांडर मारे गए।

खत्म हो गया मसूद अजहर का आतंकी कुनबा

1. मौलान यूसुफ अजहर (साला)
2. इब्राहिम अजहर (बड़ा भाई)
3. मौलाना तल्हा सेफ (भाई)
4. मौलाना अम्मार (अफगानिस्तान और कश्मीर का इंचार्ज)
5. मौलाना अजहर खान (कश्मीर इंचार्ज)

इस हमले में जैश सरगना मसूद अजहर के साले मौलाना यूसुफ अजहर और बड़े भाई इब्राहिम अजहर के भी मारे जाने की खबर है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बताते चलें कि यूसुफ अजहर की 1999 में फ्लाइट IC-814 के अपहरण मामले में तलाश थी। बता दें कि कंधार कांड के बाद ही आतंकी मसूद अजहर को भारत ने रिहा किया गया था। बालाकोट आतंकी कैंप की जिम्मेदारी यूसुफ अजहर के पास ही थी। भारत की ओर से उसे भी मोस्ट वांटेड की लिस्ट में डाला गया था। वह हाईजैकिंग, किडनैपिंग और हत्या के मामले में वॉन्टेड था। इंटरपोल की तरफ से उसके खिलाफ नोटिस जारी किया गया था।

You may have missed