January 23, 2025

केरल / राहुल के खिलाफ वायनाड से एनडीए के उम्मीदवार होंगे बीडीजेएस के तुषार वेल्लापल्ली

rahul gandhi

तिरुअनंतपुरमर,01 अप्रैल (इ खबर टुडे)। वायनाड लोकसभा सीट से एनडीए ने तुषार वेल्लापल्ली को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने रविवार को इसकी घोषणा की थी।

राहुल अमेठी से भी चुनाव में उतरेंगे, यहां से वह 3 बार से सांसद हैं। इस सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के एम शनावास जीते थे।

5 सीटों पर लड़ेगी वेल्लापल्ली की बीडीजेएस
अमित शाह ने ट्वीट किया- मैं गर्व के साथ ऐलान कर रहा हूं कि वायनाड से भारत धर्म जनसेना (बीडीजेएस) के अध्यक्ष वेल्लापल्ली एनडीए के उम्मीदवार होंगे। केरल की 20 लोकसभा सीटों में एनडीए गठबंधन के तहत बीडीजेएस को 5 सीटें मिली हैं।

इनके अलावा केरल कांग्रेस एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा यहां 14 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। बीडीजेएस पहली बार लोकसभा चुनाव में उतर रही है।

You may have missed