November 23, 2024

कुरीतियों को दूर करने का सभी प्रयास करें – विधायक गेहलोत

रतलाम 11 फरवरी,(इ खबरटुडे)।आलोट विधायक जितेन्द्र गेहलोत ने अस्पृश्यता निवारणार्थ आयोजित सद्भावना शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में कुरीतियॉ व्याप्त है। इन कुरीतियों को दूर करने का प्रयास सभी को साथ मिलकर करना होगा।

अस्पृश्यता एक मानसिक रोग – कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर
 शिविर में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने अपने उद्बोधन में अस्पृश्यता एवं छुआछुत को एक मानसिक रोग निरूपित किया। उन्होने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने अंर्तमन में झाकने आवश्यकता है। उन्होने कहा कि प्रगति के लिये सब के साथ समानता का विचार रखना निहायत ही आवश्यक है। जावरा तहसील के ग्राम पंचायत लोद में आज सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया था। कलेक्टर ने कहा कि अस्पृश्यता एवं छुआछुत के साथ विकास सम्भव नहीं है। विकास के लिये सभी को मिलकर इस रोग को समूल खत्म करना होगा।
सद्भावना शिविर में सहभोज किया
सद्भावना शिविर में मुख्य अतिथि आलोट विधायक जितेन्द्र गेहलोत ने कहा कि पारम्परिक सोच और विचार में बदलाव लाने की आवश्यकता है। जब मानसिकता बदलेगी तभी गॉवों के साथ ही तहसील जिले, प्रदेश का विकास होगा। उन्होने इस बदलाव में सभी वर्गो के सहयोग की अपेक्षा जताई। अस्पृश्यता और छुआछुत जैसी रूढ़ियों के कारण सामाजिक सदभाव और समरसता में व्यवधान उत्पन्न होता है। इन कुरीतियों को सभी के सहयोग से ही दूर किया जा सकता है और तभी सभी का विकास सम्भव है।
समरसता से ही विकास सम्भव      
शिविर को सम्बोधित करते हुए जावरा एसडीएम अनुपसिंह ने कहा कि मतभेदों से हमेशा ही विकास का मार्ग अवरूध्द होता हैं। विज्ञान और तकनीकी के इस युग में पारम्परिक और प्राचीन गुड़ियॉ औचित्यहीन है। सामाजिक तौर पर व्याप्त मदभेदों को समाप्त कर ही भावी पीड़ियाें के लिये विकसित भारत का निर्माण किया जा सकता है।
rtm.2.11भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत
जिला स्तर पर आयोजित भाषण एवं निंबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं ने अतिथियों ने पुरस्कृत किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कांती बोस, द्वितीय स्थान अनिता राठौर एवं तृतीय स्थान कृष्णा सोलंकी को, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कांती बोस, द्वितीय स्थान अनिता राठौर एवं तृतीय स्थान जितेन्द्र दयाराम को प्राप्त हुआ। इन्हें क्रमंश: एक हजार रूपये, पॉच सौ रूपये एवं तीन सौ रूपये मय प्रशस्ति पत्र के पुरस्कृत किया गया।
ग्राम लोद में जल प्रदाय योजना लोकार्पित
 शिविर के दौरान अतिथियों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा ग्राम लोद में निर्मित जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया। योजना की स्वीकृत लागत 20.32 लाख है एवं इसके स्त्रोत तीन नलकूप एवं एक कुआ है। योजना से एक लाख पैतीस हजार लीटर पानी प्रतिदिन प्राप्त हो सकेगा। गॉव के प्रति व्यक्ति को प्रतिदिन 55 लीटर पानी प्रदान किया जायेगा।
rtm11नन्नी बच्ची ने देश भक्ति गीत सुनाया, इनाम पाया
शिविर के दौरान माध्यमिक विद्यालय लोद की कक्षा 6टी में अध्ययनरत बालिका सपना बारोठ ने देश भक्ति गीत ”ऐ मेरे वतन के लोगों” की मधूर आवाज में प्रस्तुति दी। बालिका की प्रस्तुति से प्रसन्न होकर विधायक जितेन्द्र गेहलोत ने एक हजार रूपये तथा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा ने पॉच सौ रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया।

You may have missed