नीमच

एक बार फिर बदमाशों ने किसानों को बंधक बनाकर अफीम के डोडे लूटे

नीमच,25मार्च(इ खबरटुडे)।जमुनिया कला में अफीम की फसल के डोडे लूटने की घटना सामने आई है। 30 बदमाशों ने किसान नारायणलाल प्रजापत(58), राधेश्याम(50), मूलचंद(40) और अर्जुन(13) को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। बदमाश ने रात 12 से 3 के बीच यहां पहुंचे थे।

अब तक कई वारदातें
जिले में अफीम के खेतों से डोडे चोरी होने की अब तक कई वारदातें हो चुकी है। सर्वाधिक घटना मनासा व नीमच के आसपास के गांवों में हुई। इनमें से 3-4 प्रकरणों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए हैं।क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।

Back to top button