उद्यानिकी विभाग द्वारा लॉटरी से कृषकों का चयन
रतलाम 12 सितम्बर( इ खबरटुडे) उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभ प्राप्ति हेतु लक्ष्य से अधिक प्राप्त कृषकों के आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी सिस्टम के द्वारा हितग्राहियों का चयन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर की अध्यक्षता में गत दिवस हुई बैठक में किया गया।लॉटरी खोले जाने के समय जिला पंचायत कृषि समिति सदस्य कैलाश निनामा, आवेदनकर्ता कृषक एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
उप संचालक उद्यान द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि राज्य योजना में घटक संतरा फलोद्यान,नींबू एवं अमरूद फलोद्यान,उद्यानिकी मिशन योजना के घटक पालीहाऊस, शेडनेट हाऊस,औषधी फसल योजना में कालमेघ फसल,नेशनल मिशन फार सस्टेनेबिल एग्रीकल्चर के घटक ड्रिप सिंचाई योजनांतर्गत कृषकों का लॉटरी के द्वारा चयन किया जाकर शेष कृषकों को प्रतीक्षा सूची रखा गया है।जिन योजनाओं में हितग्राहियों का चयन लाटरी के माध्यम से किया गया है तथा किसी कारणवश चयनित हितग्राही योजनाओं के प्रावधान अनुसार उक्त योजना का लाभ नहीं ले पाते है तो प्रतीक्षा सूची से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।उप संचालक द्वारा बताया गया है कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में संपर्क करें।