January 23, 2025

उज्जैन में सात नए कोरोना पॉजिटिव, 130 हुई मरीजों कीं सख्या

corona

उज्जैन,28 अप्रैल (इ खबरटुडे)।उज्जैन जिले में मंगलवार को सात नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इसके साथ यहां मरीजों की संख्या 130 पहुंच गई है। इस बीमारी से उज्जैन में 20 लोगों की जान जा चुकी है। शहर के आरडी गार्डी अस्पताल की व्यवस्थाओं पर उठ रहे सवाल और बढ़ते केस को देखते हुए भोपाल से अधिकारियों का दल सोमवार को उज्जैन पहुंचा। .

यहां वरिष्ठ अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया। दल भोपाल पहुंचकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। रविवार रात आई 13 पॉजिटिव रिपोर्टो में सात बड़नगर की हैं।

बड़नगर के ही दो अन्य मरीज इंदौर में पॉजिटिव पाए गए। यानी यहां एक ही दिन में संक्रमण के नौ नए केस आए। इनमें से आठ एक ही परिवार के हैं। इस परिवार के 12 लोग अब संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें से चार की मौत हो चुकी है। शेष आठ का इलाज जारी है। इधर, नई रिपोर्टो में छह केस उज्जैन शहर के कंटेनमेंट इलाकों के हैं। स्वास्थ्य अमले के अनुसार ये संक्रमित पहले से ही क्वारंटाइन में थे।

छह दिन में 92 नए केस
उज्जैन जिले में छह दिनों से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ा है। 21 से लेकर 26 अप्रैल के बीच 92 नए मामले सामने आए हैं। इीमें कुछ नए इलाकों के मरीज भी शामिल हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि पेंडिंग जांच रिपोर्टे के एक साथ आने से आंकड़े बड़े हैं। इधर, मरीजों के लगातार बढ़ने से उपचार व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। यहां आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीज व्यवस्थाओं को लेकर लगातार शिकायतें कर रहे हैं।

You may have missed