रतलाम

इंश्योरैंस कंपनी के मैनेजर पर बलात्कार का मामला दर्ज

इ खबर टुडे ने उठाया था मामला,जल्दी होगी गिरफ्तारी
रतलाम,7 अगस्त(इ खबरटुडे)। विवाह का  झांसा देकर तीन साल तक युवती के साथ बलात्कार करने वाले निजी इंश्योरैंस कपंनी के मैनेजर के विरुध्द स्टेशनरोड पुलिस थाने पर बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। इस मामले को सबसे पहले इ खबरटुडे ने उठाया था। इ खबरटुडे  की पहल से पहले पीडीत युवती की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की जा रही थी।
उल्लेखनीय है कि एक निजी कंपनी में कार्यरत एक युवती के साथ रिलायंस लाईफ इंश्योरैंस कंपनी के पन्ना कार्यालय का ब्रान्च मैनेजर विवेक केसरी तीन साल तक बलात्कार करता रहा। इस दौरान आरोपी विवेक लगातार युवती को यह झांसा देता रहा कि वह जल्दी ही युवती से विवाह कर लेगा। करीब एक माह पूर्व युवती को पता चला कि वह जिससे प्यार करती हैऔर शादी के सपने देख रही है,वह पहले से ही शादीशुदा और बाल बच्चेदार है। जब युवती ने आरोपी से इस बारे में पूछताछ की तो आरोपी विवेक ने उसे जान से मार देने तक की धमकी दी। आरोपी ने युवती से कहा कि वह मजे लेने के लिए उसका यौन शोषण करता रहा था। उसका शादी का कोई इरादा ही नहीं था। आखिरकार पीडीत युवती अपनी फरियाद लेकर पुलिस थाने पंहुची लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। थाने से निराश युवती एसपी डॉ जीके पाठक के पास पंहुची और इस मामले को इ खबर टुडे ने उठाया। तब कहीं जाकर पुलिस ने आरोपी विवेक केसरी के विरुध्द बलात्कार का मामला दर्ज किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button