January 24, 2025

आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली का प्राचीन गौरव लौटाने की जरूरत

logo NEW1

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल द्वारा अकामी मल्टी स्पेशियलिटी आयुर्वेद क्लीनिक का शुभारंभ

भोपाल ,28 जून (इ खबरटुडे)।वाणिज्य-उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली का प्राचीन गौरव लौटाने की महती जरूरत है। श्री शुक्ल मंगलवार को भोपाल में अकामी मल्टी स्पेशियलिटी आयुर्वेद क्लीनिक का उदघाटन कर रहे थे। ऊर्जा मंत्री पारस जैन तथा राज्य मंत्री हर्ष सिंह कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे।

श्री शुक्ल ने कहा कि आयुर्वेद शिक्षा हमारी संस्कृति से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि यह अमूल्य धरोहर है और इसे संरक्षित करना हम सबकी जवाबदारी है। उद्योग मंत्री ने कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धति को बनाये रखे जाने के प्रयास सतत जारी रखे जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि अब लोग विदेशी चिकित्सा की अपेक्षा आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को अधिक महत्व दे रहे हैं। श्री शुक्ल ने कहा कि मुझे खुशी है कि केरल के अकामी समूह द्वारा आयुर्वेद का भारत सहित विश्व के अन्य देशों में प्रसार के प्रयास किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर समूह के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विनोद कुमार, मेडिकल सुपरिटेण्डेंट डॉ. टी.टी. कृष्ण कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एस. बसंत तथा डायरेक्टर डॉ. अभिनंद बसंत मौजूद थे।

You may have missed