January 23, 2025

आईएएस का सपना लेकर दिल्ली जा रहा था ट्रैक पर मिला शव

trin

ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी करने की आशंका, स्थिति स्पष्ट नहीं

ग्वालियर22 अक्टूबर(इ खबरटुडे) ।  हरदा से दिल्ली आईएएस बनने का सपना लेकर निकले छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। घटना बुधवार दोपहर झांसी रोड मंशादेवी के मंदिर के सामने हुई है। छात्र दिल्ली की जगह ग्वालियर में कैसे पहुंचा, यह फिलहाल साफ नहीं हो सका है। घटना से कुछ देर पहले उसे वहां बैठे देखा गया है। जिससे पुलिस इसे खुदकुशी मान रही है। पर अभी मृतक के परिजन के आने का इंतजार है। गुरुवार सुबह तक उनके आने की संभावना है। उसके बाद ही कुछ नई जानकारी पुलिस को मिल सकेगी।

झांसी रोड थानाक्षेत्र स्थित मंशादेवी मंदिर के सामने रेलवे ट्रैक पर दोपहर 2 बजे एक 25 वर्षीय लड़के का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लिया। मृतक की शिनाख्त के लिए जब पुलिस ने उसके कपड़ों की तलाशी ली। मृतक की शिनाख्त प्रदेश के हरदा जिला निवासी राजकिशोर पुत्र रामकिशन खरे के रूप में हुई है। पुलिस ने जब मृतक के परिजन से संपर्क किया तो उन्होंने बताया है कि मृतक राजकिशोर आईएएस की तैयारी कर रहा है। वह घर से दिल्ली जाने की कहकर निकला था। दिल्ली में कोचिंग कर वह आईएएस में रैंक बनाकर परिवार का नाम रोशन करना चाहता था। पर वह दिल्ली की जगह ग्वालियर में क्यों उतरा और यहां उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई यह परिजन भी नहीं समझ पा रहे हैं। वह ग्वालियर के लिए निकल चुके हैं। पुलिस ने शव को लेकर डेड हाउस में रखवा दिया है और मर्ग कायम कर लिया है।

उदास बैठे देखा था

पुलिस ने जब घटना स्थल पर पूछताछ की तो पता लगा कि 12 बजे के लगभग इस लड़के को मंशादेवी मंदिर के पास एक पेड के नीचे उदास चेहरे के साथ बैठे देखा गया है। दोपहर 2 बजे उसका शव मिलने की सूचना मिली है। इस जानकारी के बाद पुलिस को आशंका है कि उसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। अब पुलिस को परिजन के आने का इंतजार है।

You may have missed