आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों के आवेदन पत्र आमंत्रित
Aug 16, 2016, 20:35 IST
रतलाम 16 अगस्त(इ खबरटुडे)।परियोजना अधिकारी, आईसीडीएस रतलाम शहर क्रंमाक 1, 2 एवं रतलाम ग्रामीण द्वारा बताया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों हेतु आवेदन पत्र लिये जा रहे है। जो संबंधित परियोजना के कार्यालय में दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक दिनांक 30 अगस्त 2016 तक जमा किये जा सकते है। केरोसीन की नवीन दरे निर्धारित कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदाय किये जाने वाले नीले केरोसीन हेतु रतलाम जिले के भीतर एचपीसीएल एवं बीपीसीएल थोक डिलर, सेमी होल सेलर एवं फुटकर विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं को विक्रय किये जाने वाले केरोसीन हेतु नवीन दरे निर्धारित की गई है। खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता जॉच के नमूने लिये गये वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि अभिहित अधिकारी डॉ. वंदना खरे के निर्देशानुसार अगस्त में त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कार्यालय में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा आर.आर.सौलंकी, एस.एस.रावत, प्रिति मैड़ा, ज्योति बघेल संयुक्त टीम के साथ जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता जॉच हेतु 18 नमूने लिये गये हैं जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल जॉच हेतु भेजा गया है। आगामी कार्यवाही जॉच रिपोर्ट आने के पश्चात की जा सकेगी।