mainरतलाम

अवैध एनालॉग केबल प्रसारण पर कार्यवाही करें-कलेक्टर

रतलाम,5 जनवरी (इ खबरटुडे)।भारत सरकार के आदेशानुसार 31 दिसम्बर 2015 की रात्रि से एनालॉग केबल प्रसारण बंद कर दिया गया हैं। इसके बाद भी रतलाम शहर में मारूति केबल नेटवर्क द्वारा अवैध केबल प्रसारण कर सरकार के आदेशों की अवहेलना की जा रही है।

जन सुनवाई में शिकायतकर्ता दिपेन्द्रंसिह राठौर की उक्त शिकायत पर कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने अवैध प्रसारण रोकने तथा शासन के आदेशानुसार प्रसारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने एसडीएम शहर को आदेश दिये कि उक्त केबल नेटवर्क द्वारा किये जा रहे प्रसारण की जॉच की जाये तथा एनालॉग केबल प्रसारण होने पर केबल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करें।

 

Related Articles

Back to top button