अपात्रो के नाम बीपीएल सूची से विलोपित करायें – कलेक्टर
ढाबों, होटलो , मैरेज गार्डनों में महिला, पुरूष के लिये पृथक-पृथक शौचालय बनवाये
रतलाम ,17 जनवरी (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने गत दिवस म.प्र.विधान सभा की प्राक्कलन समिति के दौरे में दिये गये निर्देशो के अनुपालन किये जाने हेतु नगर निगम आयुक्त रतलाम सहित जिले की सभी नगरीय निकायों को निर्देश जारी किये है। उन्होने विभिन्न निकायों के सर्वेक्षित बीपीएल परिवार के आवासीय भवनों पर बीपीएल परिवार के मुखिया का नाम, क्रमांक एवं वार्ड क्रमांक से संबंधित जानकारी मुख्य प्रवेश द्वारा पर अंकित की जाना सुनिष्चित करे।
इसके पूर्व मुनादी के माध्यम से बीपीएल परिवारों को सूचित किया जावे कि यदि वे बीपीएल परिवार की श्रेणी में नहीं आते हैं तो स्वेच्छा से आवेदन देकर अपना नाम बीपीएल सूची से विलोपित करवावे अन्यथा 10 दिवस पश्चात उनके आवास भवन पर उक्त जानकारी अंकित कराई जावेगी।
कलेक्टर ने निर्देशित किया हैं कि नगरीय निकाय क्षेत्रान्तर्गत संचालित होटल, मैरिज गार्डन, ढाबे में पुरूष व महिलाओं के लिये सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध हैं या नहीं इसका तत्काल सत्यापन करवाया जावें तथा जिन स्थानों पर पृथक-पृथक शौचालय नहीं हैं,उन स्थानों के व्यवसायियों को सूचना पत्र जारी करते हुए शौचालय 31 जनवरी 2017 से पूर्व अनिवार्य रूप से बनवाया जाना सुनिष्चित करे। स्वच्छत भारत मिशन अंतर्गत निकाय क्षेत्र में शासन द्वारा स्वीकृत व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण में हितग्राही के निवास पर स्थान की उपलब्धता को लेकर संज्ञान में आई स्थिति को ध्यान मे रखते हुए निर्देश दिये गये हैं कि ऐसे गंदी बस्ती क्षेत्र के रहवासी हितग्राही जिनके निवास पर शौचालय निर्माण के लिए स्थान की कमी पाई गई हैं उनके 3-4 शौचालयों के समूह हेतु टेंक का निर्माण एक अलग स्थानपर चिन्हित कर बड़ा टेंक बनाया जा सकता है।
खाद्य सुरक्षा के तहत मध्यान्ह भोजन बनाने वाली एजंेसी के रसोईयों का नियमित रूप से प्रतिमाह मेडिकल चेकअप अनिवार्य रूप से करवाया जावें। बैठक में माननीय सभापति लोक लेखा समिति महेन्द्रसिंह कालुखेड़ा द्वारा सात वर्ष पूर्व राशि रूपये डेढ़ लाख विधायक निधि से सड़क निर्माण कार्य के लिये नगर पालिका जावरा को स्वीकृत की गई राशि से अविलम्ब कार्य प्रारम्भ कराये जाना सुनिष्चित करें।