स्थानीय निर्वाचन की तैयारियाँ समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें
रतलाम 23 मई(इ खबरटुडे)। जिले में विधानसभा और लोकसभा निर्वाचन की भांंति स्थानीय निर्वाचन को गंभीरता और निष्पक्षता से संपन्न किया जाना है। अधिकारी-कर्मचारी समय-सीमा में निर्वाचन की तैयारियों को पूर्ण करें।
उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.संजय गोयल ने स्थानीय निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण बैठक में दिए। कलेक्टर डा.गोयल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिसीमन,मतदाता सूचियों के निर्माण के कार्य में गंभीरता बरते तथा निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें।
आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकायों तथा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के उपयोग की जानकारी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर व्दारा प्रशिक्षण में दी गई। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्णय के अनुसार स्थानीय निर्वाचन में भी ईवीएम का उपयोग किया जाएगा। ये ईवीएम चिप आधारित होगी जिसमें प्रयुक्त होने वाली चिप को निर्वाचन के पश्चात निकालकर सुरक्षित रखा जा सकेगा।
प्रशिक्षण बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धोका के अलावा जिले के सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार,नायब तहसीलदार, नगरीय निकायों के आयुक्त,मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी उपस्थित थे।