November 23, 2024

सीबीएसई स्कूलों में अनियमितताएं,जनसुनवाई में शिकायत

रतलाम,०६मार्च(इ खबरटुडे)। शहर में संचालित किए जा रहे सीबीएसई स्कूल संचालकों द्वारा नियमों को खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। स्पष्ट निर्देशों के बावजूद स्कूल संचालक अभिभावकों पर निर्धारित दुकानों से शिक्षण सामग्री क्रय करने का दबाव बनाते है साथ ही कई प्रकार के अवैध व अनावश्यक शुल्क भी वसूलते है। लेकिन अब अभिभावक जागरुक हो गए है। कलेक्टर की जनसुनवाई में भी सीबीएसई स्कूलों  में हो रही अनियमितताओं की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।कलेक्टर राजेन्द्र शर्मा के जन सुनवाई के दौरान की गई एक शिकायत में कहा गया है कि सीबीएसई स्कूलों में पालकों को अनावश्यक आर्थिक शोषण से बचाने हेतु नियमों का कडाई से पालन करवाया जाए। सीबीएसई द्वारा स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि स्कूल संचालक अभिभावकों से अनावश्यक शुल्क जैसे केपिटेशन,डोनेशन इत्यादि नहीं ले सकते साथ ही स्कूल परिसर में व्यावसायिक गतिविधियां नहीं चला सकते। इसके बावजूद स्कूल संचालकों द्वारा इन निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।
राजस्व कालोनी निवासी तेजकुमार श्रीमाल ने कलेक्टर को प्रस्तुत अपनी शिकायत में कहा है कि अनेक सीबीएसई स्कूलों में कक्षा ११ वीं में छात्रों को विषय प्रदान करने के मामले में भेदभावपूर्ण नीति अपनाई जा रही है,जबकि इस सम्बन्ध में स्कूलों को सीबीएसई बायलाज के नियमोंका पालन करना चाहिए। इसके अलावा स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकें चालने हेतु ठोस कार्रवाई की जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि सेन्ट जोसफ कान्वेन्ट स्कूल और मार्निंग स्टार स्कूल जैसे स्कूलों में बच्चों को मौखिक आदेश देकर व्यक्तिविशेष की दुकान से पुस्तकें खरीदने के आदेश दिए जा रहे है। इन स्कूलों द्वारा जो निजी पाठ्यक्रम चुना गया है वह नियत दुकान पर ही उपलब्ध है। ऐसी स्थिति में अभिभावक नियत दुकान से पुस्तकें व अन्य शिक्षण सामग्री खरीदने हेतु मजबूर है और इस प्रकार उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। अभिभावक ने अपनी शिकायत में कलेक्टर से मांग की है कि नया शिक्षण सत्र शुरु होने के पूर्व जनहित में स्कूल संचालक और स्टेशनरी विक्रेताओं के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए ताकि अभिभावक शोषण से बच सके।

You may have missed