November 23, 2024

साहब, अब तो शिकायत कर थक गया

निगम प्रशासन से परेशान आवेदक पहुंचा पुलिस की शरण में

रतलाम,11 सितम्बर (इ खबरटुडे)। साहब पिछले दो महीने से मैं नगर निगम में सार्वजनिक गली में अतिक्रमण और गंदगी की शिकायत कर रहा हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इधर अतिक्रमणकर्ता मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। अब तो मैं भी थक गया हूं. मुझे कुछ हो गया तो मेरे परिवार का क्या होगा। अब तो आप ही कुछ करो।

यह फरियाद लेकर गौशाला रोड निवासी अमरसिंह पिता शंकरलाल निवासी गौशाला रोड मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे। आज जनसुनवाई एएसपी तिलकसिंह ने की। अमरसिंह का कहना था कि मेरे घर के पास स्थित सार्वजनिक गली में हुकुमचंद पिता बाबूलाल और उनके बेटे राजकुमार एवं वरुण ने कुत्ते के पिंजरे लगातक पुरी गली पर कब्जा कर लिया है। यह लोग कुत्ते बेचने का कार्य करते है। इस कारण पूरी गली में गंदगी भी हो रही है। इस अतिक्रमण की शिकायत पिछले दो माह से अधिक समय से अमरसिंह नगर निगम में कर रहे है, लेकिन न तो कोई जिम्मेदार अभी तक अतिक्रमण को शिकायत के बाबजूद देखने गया, नाही कोई कार्रवाई की गई। अमरसिंह का कहना है कि शिकायत करने से नाराज होकर अतिक्रमणकर्ता उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहै है। अमरसिंह ने पुलिस से इस मामले में हस्तक्षेप और उसकी सुरक्षा की मांग की है।

फर्जी नम्बर प्लेट से चला रहे टैम्पो

मंदसौर निवासी नागेश्वर पिता कन्हैयालाल गौड़ ने जनसुनवाई में अपने साथ धोखाधड़ी और रतलाम में फर्जी नम्बर प्लेट से उसका टैम्पों चलने की शिकायत की। नागेश्वर ने बताया कि उसने टाटा मैजिक वाहन फाइनेंस करवाकर किश्तों पर लिया था, लेकिन उम्र होने और चलाने में असक्षम होने के कारण उसने यह टैम्पों इस शर्त पर मंदसौर निवासी ही शेर खां को दिया था कि वह आगे की सारी किश्ते भरेगा। नागेश्वर का कहना है कि शेर खां ने यह टैम्पों मोती नगर रतलाम निवासी अशोक सौंलकी को बेच दिया और अशोक ने इसे अजय पंवार निवासी दिनदयाल नगर रतलाम को दे दिया। ये लोग टैम्पों की नम्बर प्लैट बदलकर उसे फर्जी तरीके से चला रहे है। वहीं किश्ते जमा नहीं होने पर फाइनेंस कपंनी ने उसे नोटिस दे दिया है। नागेश्वर ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस नहीं कर रही जांच

पिपलौदा निवासी गौतम पिता नागजी भगौड़ा ने जनसुनवाई में शिकायत कर बताया कि 13 जून 2012 को उसके छोटे भाई हीरालाल की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ठीक से जांच नहीं कर रही है। जिन लोगों को आखरी बार हीरालाल के साथदेखा गया था, उनसे भी ठीक से पूछताछ नहीं की जा रही है। गौतम ने एएसपी से पिपलौदा पुलिस को इस सबंधमें ठीक से जांच करने के लिए निर्देश देने की मांग की है।

पुलिस हमें क्यों पिट रही है

शिवगढ़ निवासी कुछलोगों ने ग्राम शिवगढ़ में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा उनसे की जा रही पुछताछपरआपत्ती जताईहै।रायसिंग पिता धन्ना मईड़ा, विरो पिता समना, रंगु पिता विरो, कंगसन पिता जालु, सुरज पिता केहरिंग और रमेशपिता रायसींग ने आवेदन देकर बताया कि 4 सितम्बर को विरा पिता समना के घर के आंगन से लाशबरामद की गई थी, जिसके बाद पुलिस उनके साथमारपीट कर रही है, उन्हे रातभर थाने बैठाया जा रहा है।उक्त लोगों ने लीलाबाईपति केहरिंग पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त महिला को असली हत्यारों के सबंधमें पता है, लेकिन वह हमें फंसा रही है और हमसे पच्चीस-पच्चीस हजार रुपएकी मांग भी कर रही है।जमसुनवाईमें इसके अलावा दहेज प्रताड़ना, जमीन पर कब्जा, पारिवारिक विवाद जैसे मामले आए, जिस पर संबधित अधिकारियों को कार्रवाईके निर्देश दिए गए है।

 

You may have missed