December 24, 2024

सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, भत्तों में बदलाव को मंजूरी

arun jetly

नई दिल्ली ,28 जून (इ खबरटुडे)। भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए सातवें वेतन आयोग के भत्तों को कुछ सुधारों के साथ मंजूरी प्रदान कर दी। वित्तमंत्री अरूण जेटली ने केबिनेट की बैठक के बाद यह घोषणा की। भत्तों में बदलाव संबंधी सुझाव को स्वीकार किया गया है और ये 1 जुलाई 2017 से लागू होंगे। सरकार के इस फैसले से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और रक्षाबलों के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

सरकार ने बुधवार को सातवें वेतन आयोग के तहत हाउस रेंट अलाउंस समेत कई भत्तों में बढ़ोतरी के फैसले को मंजूरी प्रदान कर दी। नया एचआरर शहर की श्रेणी के हिसाब से 24 प्रतिशत, 16 प्रतिशत और 8 प्रतिशत होगा। अब यह एचआरए 5400, 3600 और 1800 रुपए से कम नहीं होगा।

भत्तों में हुए बढ़ोतरी की वजह से सरकार पर प्रतिवर्ष 30748 करोड़ का भार पड़ेगा। सैनिकों के लिए सियाचिन भत्तें में बढ़ोतरी कर इसे 14 हजार की बजाए 30 हजार रुपए प्रतिमाह किया गया है। अधिकारियों के लिए इसे 21 हजार से बढ़ाकर 42500 रुपए प्रतिमाह किया गया है।

पेंशनरों के लिए फिक्स मेडिकल अलाउंस को 500 से बढ़ाकर 1000 रुपऐ प्रतिमाह किया गया है।
100 प्रतिशत निशक्तजन के लिए नियमित उपस्थिति भत्ता 4500 से बढ़ाकर 6750 कर दिया गया है।
नर्सिंग अलाउंस को 4800 से बढ़ाकर 7200 रुपए कर दिया गया।
ऑपरेशन थिएटर अलाउंस प्रतिमाह 360 से बढ़ाकर 450 कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सिद्धांत रूप से एयर इंडिया के निजीकरण संबंधी प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds