January 27, 2025

“वृद्ध- जन दिवस”के उपलक्ष्य में निःशुल्क आयुष चिकित्सा एवं रोग निदान शिविर सपन्न

रतलाम,01 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। जिलाधीश महोदय रतलाम के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी रतलाम के मार्गदर्शन में आज “वृद्ध- जन दिवस”के उपलक्ष्य में विरियाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम में निःशुल्क आयुष चिकित्सा एवं रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में सभी वृद्धजनों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप,दमा, बवासीर,रक्ताल्पता,चर्मरोग, गठिया, बादी,एवं सर्दी खाँसी की जाँच कर औषधियाँ वितरित की गई। शिविर में डॉ कल्पना मैहर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ,एवं सुनील वास्केल,मधु बेंडवाल,चतुरपाल ने सेवाएँ दी। यह जानकारी डॉ रमेश कटारा द्वारा दी गयी है।

You may have missed