December 27, 2024

राठौर समाज द्वारा बेटी के जन्म पर माता-पिता और परिवार का अभिनंदन

IMG-20160804-WA0014

उज्जैन,04 अगस्त (इ खबरटुडे)। देश में बेटियों की संख्या में कमी के चलते राठौर समाज भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान समाज में चला रहा है। इसके तहत बेटी के जन्मदाता माता-पिता को घर-घर जाकर अभिनंदन किया जा रहा है। उज्जैन में राठौर समाज के दो परिवारो में बेटी के जन्म पर सम्मान किया।

श्रीमती दीपिका विकास दशोरा गोल्डन रतन कालोनी उज्जैन और श्रीमती शालिनी अनिल राठौर निवासी सुमराखेड़ा तराना उज्जैन का उज्जैन में उसकी नानाजी धापू बाई फाजलपुरा उज्जैन के घर जाकर बेटी के माता-पिता और घर-परिवार के लोगों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया और सम्मान पत्र भेंट किया गया। साथ ही शासन की सुकन्या योजना की जानकारी देकर खाता खुलवाने की पहल की गई।

इस अवसर पर सामाजिक उत्प्रेरक आर.एन. राठौर, राठौर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी अशोक राठौर जावरावाले, राठौर प्रयास पत्रिका के सम्पादक जितेंद्र राठौर सह संपादक, श्रीमती निर्मला चौहान, धर्मेन्द्र राठौर पत्रकार, ओपी राठौर, मोहनलालजी दशोरा, दिलीपजी राठौर पीएचई आदि उपस्थित थे। बेटी के जन्म पर समाज में हर्ष है। बेटी के जन्म पर माता-पिता और परिवार का अभिनंदन किया जाने के अभियान में चारों ओर उत्सव सा वातावरण बनने लगा है। यह क्रम निरन्तर चलेगा। बड़ी ख़ुशी की बात है कि हमारी समाज में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के प्रति उत्साह बढ़ रहा है जो नमन योग्य है। बेटियों के जन्म पर बधाई- जब घर समाज में बेटियों के जन्म पर होगा उत्सव और गर्व का वातावरण तब हमारा समाज उन्नति के शिखर पर होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds