January 23, 2025

रतलाम के ग्राम पलसोड़ा वासियों ने राजस्थान के साँवलिया जी मे पंचकोशी यात्रा की शुरुआत

rj

रतलाम,01जून (इ खबरटुडे)।उज्जैन मैं पंचकोशी यात्रा की तर्ज पर राजस्थान के सांवलिया सेठ में पंचकोशी यात्रा की शुरुआत की। खास बात यह है कि यह यात्रा रतलाम जिले के ग्राम पलसोड़ा के लोग निकाल रहे हैं । इसमें रतलाम व आसपास के 20 गांव के दो 1000 से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अनुमान हैं.श्री सांवरिया जी नव ब्रज विहार प्रथम पंचकोशी यात्रा की शुरुआत 1 जून से की गई । यह 74 किलोमीटर की रहेगी। इसमें पांच पांडव होंगे यात्रा की शुरुआत रतलाम से 12 किमी दूर पलसोड़ा के रहवासी ने की।

इसका खर्च गांव के सरपंच कैलाश राठौड़ उठाएंगे । पलसोड़ा निवासी कचरु राठौड़  जानकारी देते हुए बताया  कि यह यात्रा श्री श्री 1008 स्वामी गंगा गिरी जी महाराज के सानिध्य में निकाली गई है। यात्रा के निकलने से पूर्व ही राजस्थान के अनेक गांवों में इन पद यात्रियों के साथ कई अन्य लोग भी जुड़ेंगे और साथ ही व्यवस्था करने में भी जुड़ गए हैं । ग्राम पलसोड़ा के अलावा जिले के अन्य गांव डेलनपुर,पंचेड़,सांगोद,खेतलपुर,तितरी,मथुरी,सरवनी,जागीर,धामनोद आदि गांव के लोग शामिल हुए,

You may have missed