December 24, 2024

युवा रचनाकार दशोत्तर की पुस्तक का विमोचन 8 अप्रैल को ( launching of young author Dashottar’s book on 8 april)

इतिहासविद प्रो.चमनलाल का व्याख्यान भी होगा

                रतलाम,6 अप्रैल (इ खबरटुडे) । देष के प्रसिध्द लेखक एवं इतिहासविद प्रो. चमनलाल का व्याख्यान एवं युवा रचनाकर आषीश दशोत्तर की पुस्तकों का विमोचन समारोह 8 अप्रैल रविवार को आयोजित किया गया है। जनवादी लेखक संघ एवं जन नाटय मंच रतलाम के तत्वावधान में यह आयोजन रोटरी सभागृह रतलाम पर 8 अप्रैल को प्रात: 10:30 बजे होगा। समारोह के मुख्य वक्ता देष के विख्यात लेखक एवं इतिहासविद और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के भारतीय भाशा अध्ययन केन्द्र के पूर्व अध्यक्ष प्रो. चमनलाल रहेंगे। विषेश वक्तव्य चर्चित युवा कथाकार एवं लेखक  कैलाश वानखेड़े का होगा। समारोह की अध्यक्षता कलेक्टर राजेन्द्र शर्मा करेंगे। आयोजन में श्री दशोत्तर की दो पुस्तकों ग़ज़ल संग्रह ‘लकीरें’ तथा भगतसिंह की पत्रकारिता पर लिखी पुस्तक ”समर में षब्द” का विमोचन किया जाएगा। नगर के सुधिजनों से जनवादी लेखक संघ एवं जन नाटय मंच ने आग्रह किया है कि उपस्थित रहकर आयोजन को गरिमा प्रदान करें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds