मोदी बोले- कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता
Apr 14, 2019, 12:26 IST
कठुआ,14 अप्रैल( इ खबर टुडे)। लोकसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। मोदी जम्मू के कठुआ में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने भीमराव आंबेडकर को याद किया। साथ ही पिछले दिनों आतंकी हमले में मारे गए आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा को भी श्रद्धांजलि दी। मोदी ने कहा, वे पूरे देश में प्रचार कर रहे हैं और देख रहे हैं कि इस बार भाजपा की लहर 2014 से भी बड़ी है। उन्होंने उन सर्वे का भी जिक्र किया जो भाजपा को कांग्रेस से तीन गुना सीटें मिलने का दावा कर रहे हैं। बकौल मोदी, कांग्रेस ने हमेशा सेना का अपमान किया। ऐसी कांग्रेस से सतर्क रहने की जरूरत है। उसका ध्यान सिर्फ मलाई खाने पर टिका है। मोदी ने यह भी कहा कि यह नए भारत की सरकार है, जो पाकिस्तान से डरती नहीं है। घर में घुसकर मारती है। पीएम ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भी निशाना साधा। बोले- इस पार्टी के नेता कश्मीर को देश से अलग करने की धमकी दे रहे हैं, अलग प्रधानमंत्री की धमकी दे रहे हैं। इससे पहले पाकिस्तान भी न्यूक्लियर बम की धमकी देता था। अब उसकी धमकी की हवा निकल गई है। कश्मीर के ऐसे नेताओं की भी हवा निकल जाएगी। इसके बाद पीएम यूपी में दो रैलियां करेंगे। पहली अलीगढ़ में और दूसरी मुरादाबाद में। मालूम हो, इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल को 20 राज्यों में 91 सीटों पर वोटिंग के बाद अब 18 अप्रैल को दूसरे चरण की बारी है। आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा। सभी 543 सीटों के नतीजे 23 मई, गुरुवार को घोषित होंगे।